Translate

Friday, August 3, 2018

मरीज लेकर जा रही एबुलेंस धूं-धूककर जली

आगरा । आगरा में बाईपास मार्ग पर लगड़े की चौकी के निकट गुरुवार दोपहर मरीज लेकर जा रही एम्बुलेंस में आग लग गई। एम्बुलेंस में आग लगते ही चालक और परिचालक गाड़ी से कूदकर भाग गए, लेकिन उसमें सवार मरीज और तीमारदार जान बचाने के लिए चीख पुकार करने लगे। इस बीच बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और उन्होंने मरीज और उनके तीमारदारों को बाहर निकाल लिया। सूचना पर पुलिस पहंुच गई और उन्होंने फायर सर्विस कार्यालय को सूचना देकर दमकलों को बुलाया। मौके पर पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया और उसके अन्दर रखे गैस के सिलेंडर को बाहर निकाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर बाईपास पर स्थित ओम डाइग्गोनिसक सेंटर की एम्बुलेंस मरीज लेकर जा रही थी। करीब 12 बजे लगड़े की चौकी से निकल रही थी तभी उसके इंजन से उठी चिनगारी ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते गाड़ी से आग की लपटें उठने लगीं। एम्बुलेंस में आग लगते ही चालक और उसका साथी घबरा गया और वे मरीज और तीमारदार को छोड़कर भाग गए। इधर एम्बुलेंस में लग रही आग को देख बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और उन्होंने मरीज और उनके तीमारदारों को बाहर निकाला। सूचना पर थाना न्यूआगरा और हरीपर्वत का फोर्स मौके पर पहुंच गई और दमकल को बुलाकर आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी निरीक्षक न्यूआगरा ने बताया एम्बुलेंस में मरीज के अलावा तीन तीमारदार थे। वे सकुशल निकाल लिया गया है। गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ है। नर्सिग होम में संचालक से बात की जाएगी और भागे चालक परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मरीज को नर्सिग होम में भर्ती करा दिया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: