Translate

Sunday, August 5, 2018

नगर पंचायत द्वारा बाढ़ पीड़ितों को भोजन वितरण

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर l शिवराजपुर मूसलाधार बारिश के चलते बेघर हुए लोगों को नगर पंचायत की ओर से भोजन वितरण व प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर गिरने वालों को प्राथमिकता के साथ आवास दिलाने का आश्वासन दिया ।शिवराजपुर नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद तिवारी ने अधिशासी अधिकारी अजय कुमार व वरिष्ठ लिपिक अतुल दुबे की उपस्थिति में नगर मे जलभराव व घर गिरने से पलायन कर सरकारी स्कूलों, पंचायत भवन  ,बीआरसी भवन व तिरपाल तानकर रहने को मजबूर बबलू, कैलाश व मोबीन आदि अनेकों  लोगों के परिवार को नगर पंचायत की तरफ से भोजन वितरण किया तथा उन लोगों को जिनके घर जलभराव के चलते गिर गए हैं उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वरीयता के साथ आवास दिलाने का आश्वासन दिया तथा नगर के लोगों से पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आने का आवाहन किया। नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद तिवारी ने बरसात से पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद की बात कही है।

No comments: