Translate

Sunday, August 5, 2018

।।खबर का असर।।गन्दे पेय जल का निरीक्षण किया गया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।जन हित मे अखबार की सतर्कता ही पहला दायित्व है ।जिसका निर्वहन आक्रोश अखबार संस्थान संपादक और टीम अपना दायित्व पूरे धैर्य साथ निकाह रहा है। समाचार के प्रकाशन व संस्था की आवाज पर जल संस्थान की टीम ने इन्दिरानगर में आ रहे गन्दे पेय जल का निरीक्षण किया। जल संस्थान के रोशन जी ने निरीक्षण के दौरान सीवर मिक्स पानी की सप्लाई की बात स्वीकार की। मौके पर जल संस्थान के सफाई नायक नरेश पाण्डे उपस्थित रहे। आज आनन्द मंगल क्लब की टीम सुबह से ही गन्दे पेय जल की सप्लाई के लिये हल्ला मचा रही थी। संस्था की टीम ने पिछले 6 दिन से तुलसी पार्क में पानी की सप्लाई रूकी होने का भी निरीक्षण कराया।मं क्लब के  महामंत्री मुन्ने अग्रवाल ने बताया कि तुलसी पार्क में तीन साइड के भवनों में  पिछले 6 दिन से पानी की सप्लाई बन्द है। फिलहाल टीम मे आए अधिकारियो ने होचुकी गलती को सम्बन्धित पम्प संचालकों अदूरदर्शीता स्वीकारा साथ ही दो बार पुर्नार्विती न होने देने का आश्वासन दिया। सवाल यह उठता है पेय जल जो जन स्वास्थ्य से जुडी समस्या है उस पर  कर्मचारियों के साथ अधिकारियो की उदासीनता दर्शाती है।

No comments: