Translate

Sunday, August 5, 2018

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में जिला युवा सम्मेलन स्वच्छता माह कार्यक्रम का आयोजन हुआ

उन्नाव।। नेहरू युवा केंद्र उन्नाव के तत्वाधान में विकास भवन के सभागार में जिला युवा सम्मेलन स्वच्छता माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रुप में पधारे श्री देवेंद्र कुमार पांडेय जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया !सर्वप्रथम डॉक्टर आराधना राज जिला युवा समन्वयक द्वारा अतिथि महोदय का बैच लगाकर स्वागत किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि आज यह कार्यक्रम अपने आप में बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कार्यक्रम युवाओं से जुड़ा हुआ है साथ ही एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम स्वच्छता माह जो कि वास्तव में हमें एक दूसरे का सहयोग के लिए प्रेरित करता है महोदय ने कहा कि जब भी देश को किसी समस्या से निजात पानी की जरूरत होती है आप जैसे युवाओं का आह्वान किया जाता है उन्होंने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि आज से पहले गांव में लोग मंदिरों को ग्राम देवता के रूप में सब साथ मिलकर साफ सफाई करते थे अब हमें अपनी युवा शक्ति को उपयोग कर समस्याओं को सुलझा सकते हैं मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने सभी युवाओं को महत्वपूर्ण योजनाओं में सहयोग करते हुए अपने युवा शक्ति का एहसास कराएंगे आराधना राज जिला युवा समन्वयक ने बताया कि हम सब मिलकर युवाओं का सहयोग लेते हुए स्वच्छता माह के तहत खुले में शौच से मुक्त ऑडियो में सहयोग किया जाएगा डीपीआरओ श्री राजेंद्र प्रसाद यादव जी ने युवाओं का पूरा सहयोग देने की बात कही एसीसी सीमेंट के एरिया मैनेजर श्री सौरभ गुप्ता जी ने स्वच्छता पर जोर देते हुए अपना सहयोग देने की बात कही जिले में स्वच्छता व सामाजिक कार्य के रूप में उत्कृष्ट कार्य के लिए,  राज्य प्रशिक्षक बेचेलाल राजपूत व सुरेंद्र प्रताप सिंह, ललित द्विवेदी, नीरज श्रीवास्तव  पुष्पराज सिंह  डॉक्टर विन्देस्वरूप यादव जी सुधा अवस्थी, आषीश मिश्रा, सूर्य कुमार, लछ्मी पाल, सागर, राजवंती, सालिनी, संजय कुमार, कुलदीप ,दिवाकर, गीतांजलि , सतीश कुमार, शैलेंद्र कुमार पांडे, स्वाती, ममता, आदि युवाओं को सम्मानित किया श्री रमेश सिंह सेंगर लेखकार और मनीष सिंह सेंगर के द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया ।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: