Translate

Wednesday, August 1, 2018

करंट लगने से युवक की मौत

आगरा।। थाना खंदौली क्षेत्र के अंतर्गत किशोर कुमार पुत्र राम खिलाड़ी उम्र 35 वर्ष निवासी गांव पोईयो में  किशोर कुमार खेत में लौकी तोड़कर बिजली के पोल के पास पानी में धो रहे थे। अचानक करंट आने से मौके पर मौत हो गई।बताया गया है कि किशोर कुमार ने रेन्ट पर खेत लेकर उस में लोकी की थी उस से घर का  पालन पोषण चल रहा था दो लड़की एक लड़का हैं रोज की तरह लोकी तोड़ कर खेत में बने  बिजली पोल की खेच में करेंट आने से मौत हो गई जिसमें ग्रामीणों की मदद से डायल 100 नंबर पर कॉल करके थाना खंदौली को  सूचना दी ग्रामीणों का कहना है कि जो बिजली विभाग की लापरवाही से पहले यहां पर फॉल्ट हुआ था और विद्युत पोल गिरने की कगार पर हैं  अभी तक ठीक नहीं कराया गया है। उस में पहले से करंट आ रहा था। थाना खंदौली मैं फोर्स के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर  पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया है।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: