Translate

Wednesday, August 1, 2018

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क धंसने से 50 फ़ीट गहरे गड्ढे में गिरी कार, कार सवारों की निकल गयी चीखें

आगरा। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर उस समय कोहराम मच गया जब एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड धंस जाने से भीषण हादसा हो गया। एक्सप्रेस वे से गुजर रही एक लग्जरी गाड़ी 50 फीट गहरे गड्ढे के बीचों बीच फंस गई। इस घटना से कार सवार लोगों की चीखें निकल गयी। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस और रेस्क्यू टीम मोके पर पहुँच गयी और रेस्क्यू का कार्य शुरु हो गया। कई घंटे चले रेस्क्यू आॅपरेशन के बाद गाड़ी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया लेकिन जिस व्यक्ति ने इस हादसे को देखा उसके रौंगटे खड़े हो गए। इस हादसे की तस्वीर देखकर ही लोगों के दिल में डर घर कर गया। घटना आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना डौकी के वाजिदपुर की पुलिया के पास का है। भारी बारिश के बाद इस क्षेत्र की सर्विस रोड धंस गयी जिसके कारण सर्विस रोड के पास 50 फीट गहरा गडढा हो गया। बुधवार सुबह मुंबई से कार खरीदकर कुछ लोग एक्सप्रेस वे से कन्नौज जा रहे थे। तभी अचानक वाजिदपुर की पुलिया के पास गाड़ी सर्विस रोड के बगल में हुए 50 फीट गहरे गड्ढे में गिर कर गड्ढे के बीचों बीच घंस गई। गाड़ी में चार लोग सवार थे जो गड्ढे में फंस गए। इन्हें बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू टीम जुट गई।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: