Translate

Wednesday, August 1, 2018

विद्युत विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

आगरा । एत्मादपुर में नलकूप कनेक्शन पर ली गई जीएसटी के खिलाफ ग्रामीणों का गुंस्सा फूट पड़ा। मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में विद्युत विभाग सब स्टेशन पर पहुंचे और उन्होंने अभियंता का घेराव करते हुए हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया। ग्रामीणों ने विद्युत अभियंता को ज्ञापन सौंपा। कस्बा एत्मादपुर निवासी सुखलाल, राजेन्द्र, होशियार सिंह ने बताया कुछ माह पूर्व प्रदेश सरकार ने घोषणा की थी नलकूप कनेक्शन पर जीएसटी नहीं लगेगी। जब नलकूप के लिए कनेक्शन लेने पहुंचे तो उन्होंने जीएसटी लगाकर पैसे काटे। पूछने पर उन्होंने विद्युत सबस्टेशन से भगा दिया। इससे कुपित होकर बड़ी संख्या में किसान विद्युत सबटेशन पर पहुंच गए थे। उन्होंने अभियंता को ज्ञापन देने के बाद सरकार के द्वारा नलकूप पर जीएसटी न लगने की जानकारी दी। विद्युत विभाग के अभियंता अतुल कुमार ने बताया ग्रामीणों ने जो ज्ञापन दिया है। इसे प्रदेश सरकार पर भेजा जाएगा। अभी नलकूप के कनेक्शन पर जीएसटी न लगने का ऐसा आदेश नहीं आया है। इसलिए उनसे जीसएटी लगाकर पैसे लिए गए है। अगर सरकार का आदेश मिल जाता है तो जीएसटी नहीं ली जाएगी।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: