फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में जिलाधकारी व एसएसपी ने वट वृक्ष लगाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल और मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने नीम का वृक्ष लगाकर सभी को वृक्षा रोपण करने का संदेश दिया। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मन्दिर के जीर्णांद्वार एवं अन्य कराये गये कार्यां का प्रवर्तन निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पुराने समय में यहाँ पर भी भरपूर वन सम्पदा मौजूद रही होगी ऐसा हम लोगों ने इतिहास में पढ़ा है परन्तु हमारी अपनी बढ़ती हुयी जरूरतों एवं भौतिकवादिता ने वनों को नष्ट कर दिया जिसके दुष्परिणाम आज हम सभी के सामने है। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से अपील की कि वह भावनात्मक रूप से अभियान से जुड़ें। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता से ही योजनाओ का सफल क्रियान्वयन हो सकता है। उन्होने क्षेत्रवासियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल, मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी श्री राज सहित भारी संख्या में जन समूह मौजूद रहा।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment