फिरोजाबाद। जनपद में राज्यमंत्री विधायी न्याय सूचना खेल एवं युवा कल्याण एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ नीलकण्ठ तिवारी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शासन द्वारा संचालित योजनाओं की भौतिक प्रगति एवं विकास कार्यों की समीक्षा की।जिसमे समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि जनपद के सभी गावो में विशेष अभियान चलाकर पात्रों को विधवा, वृद्धावस्था दिव्यांग पेंशन से संतृप्त करने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने जनपद में एक विशेष वैन चलाकर उसमे सभी समन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ मेडिकल टीम भी रहेगी जो दिव्यांग व्यक्तियों का मौके पर ही प्रमाण पत्र दिया जाए एवं तत्काल आनलाइन कराकर कार्यवाही पूर्ण करायी जाय और शीघ्र ही जनपद को संतृप्त किया जाय। प्रभारी मंत्री ने एसएसपी सचिन्द्र पटेल को निर्देश दिए कि सभी थानों के बाहर आकर्षक पेंटिंग कराकर सभी थानों पर हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090, 181, 100 के साथ फायर हेल्पलाइन आदि नंबर पेंट कराये। उन्होंने अमृत योजना के अंतर्गत पार्कों का सौंदर्यीकरण पूर्णगुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए।उन्होंने सभी चिन्हित किये गए भूमाफियाओ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए।उन्होंने जन सुविधा केंद्रों के द्वारा जारी किए जाने वाले विभिन्न प्रमाण पत्रों को समय से जारी किया जाना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए मा प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण कराया जाए और जांच अधिकारी शिकायत कर्ता से सम्पर्क अवश्य करे। यदि शिकायत किसी मांग से संबंधित हो तो शिकायतकर्ता को भली भांति अवगत कराया जाय कि उसकी मांग पर कार्यवाही की यह स्थिति है और यह इस समयावधि में पूर्ण हो जाएगी जिससे वह पूरी तरह से संतुष्ट हो सके। बैठक के दौरान मा प्रभारी मंत्री जी ने शिक्षा व्यवस्था ठीक किये जाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के एवं अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा हेतु चिन्हित विद्यालयों में अधयापक तैनात किए जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा, सीडीओ नेहा जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष अमोल यादव, विधायक सदर मनीष असीजा, विधायक शिकोहाबाद डॉ मुकेश वर्मा, एसएसपी सचिन्द्र पटेल , नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment