Translate

Thursday, August 2, 2018

कंटेनर की टक्कर से खांई में पलटी टैंपो ,कई लोग घायल

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिल्हौर  सवारी भरकर जा रही टेंपो में पीछे से आ रहे कंटेनर की टक्कर से टेंपो खांई में जा गिरी । जिससे उसमें बैठी सवारी बुरी तरह घायल हो गई। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने किसी तरह टेंपो से सवारियों को निकालकर एंबुलेंस व 100 नंबर पुलिस जीप से सीएचसी भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से चोटिल लोगों को कानपुर रेफर कर दिया गया। बिल्हौर से सवारी भरकर बांगरमऊ के लिए जा रहे टेंपो में नानामऊ तिराहे के पास पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने टक्कर मार दी जिससे  टेंपो रोड किनारे लगभग 10 फिट गहरी खांई में जा गिरा।  वहीं भागने की कोशिश मे कंटेनर  एक पेड़ से  जा टकराया आसपास के लोगों ने दौड़कर टैंपू में फंसे घायलों आरती निवासी बांगरमऊ , किशन निवासी आवास विकास कानपुर ,अकेले लाल निवासी महाने पुर हरदोई ,अजय निवासी निगांव मनावा, राम गणेश निवासी निगाहों मनावा, रेखा निवासी आवास विकास कानपुर ,गुड्डी वआर्यन निवासी मोहन पुरवा व रामसेवक निवासी तकिया निगोही आदि को मौके पर पहुंची एंबुलेंस व 100 नंबर पुलिस जीप से सीएचसी भेजा। जहाँ मूली रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया । वही गंभीर रूप से घायल किशन ,रेखा व गुड्डी को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया।

No comments: