Translate

Thursday, August 2, 2018

बारिश का कहर, कच्चा मकान गिरा मासूम की हुई मौत

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिल्हौर में कई दिनों  से हो रही रूक रूक कर हो रही बारिश की वजह से बैडी अलीपुर में कच्चा मकान गिर गया। मकान गिरने से  एक 6 वर्षीय मासूम रामू पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम बैडीअलीपुर की  मलबे में दब कर दर्दनाक मौत हो गई । रामबाबू के दो पुत्र और एक पुत्री थी  हादसे के  बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।  ग्रामीणों और पुलिस की मदद से मासूम बच्चे  को मलबे से बाहर निकाला गया । वही सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे बिल्हौर उपजिलाधिकारी विनीत कुमार, तहसीलदार अमित गुप्ता, बिल्हौर थानाप्रभारी निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह, शिवप्रताप, रामवीर, उमेश राजपूत, अफरोज खान, मौके पर पहूँचे उप जिलाधिकारी विनीत सिंह ने परिजनों को सांत्वना बधाते हुए शाशन प्रशाशन मुआवजा दिलाने का आस्वाशन दिया है।घटना स्थल पर पहुचे अधिकारियों के सामने ग्रामीणों ने प्रधान की मौजूदगी में प्रधान पर मृतक के परिजनों ने लगाया  आरोप कि प्रधान ने मृतक के परिजनो से  आवास दिलाने के नाम पर बीस हजार रुपये मांगे का लगाया आरोप परिजनों ने  कहा कि अगर उनके  पास होता बीस हजार रुपय तो मिल जाता आवास ना जाती एक एक मासूम  की जान उपरोक्त मामले में उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों को जांच कर कार्यवाही करने का भी आस्वासन दिया है l

No comments: