आगरा । आगरा कैंट जीआरपी ने मंगलवार सुबह तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल और नकदी बरामद की है। पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह आगरा कैंट रेलवे स्टेशन की जीआरपी ने स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार से तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से 12 मोबाइल दो लैपटॉप, दो चाकू और सात हजार सात रुपये की नकदी बरामद की है। तीनों बदमाशों के नाम नीरज निवासी गोतमबुद्ध नगर, रोहित निवासी मैनपुरी और मुर्तजा निवासी बिहार है। तीनों बदमाश रेल में यात्रा करने वाले लोगों के साथ लूटपाट किया करते थे। पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया है।
आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment