Translate

Sunday, July 1, 2018

वन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव का शुभारम्भ किया


शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। प्रदेश के संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मुलन, मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने हरीतिमा योजना के अन्तर्गत अभियान चलाकर गन्ना शोध, तथा कैन्ट एवं गर्रा फाटक सड़क के मध्य ट्री गार्ड में नीम का पौधा रोपित कर, सिंचाई विभाग के अतिथि गृह प्रांगण में वन विभाग द्वारा आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर श्री सुरेश कुमार खन्ना ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 100 लाभार्थियों को दो-दो फलदार पौधे वितरित किये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लोगों को आवास मिले हैं उन लोगों को दो-दो फलदार पेड़ भी वितरित किये जायेंगे। मा0 मंत्री जी ने कहा कि पौधे को पति द्वारा पत्नी के नाम तथा पत्नी द्वारा पति के नाम का पौधा लगाये जिससे आपस में प्रेम की भावना उत्पन्न होगी साथ ही पौधे का संरक्षण भी प्राप्त होता रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जनपद के 4162 शहरी क्षेत्र एवं 14333 ग्रामीण क्षेत्र के कुल 18494 लाभार्थियों को पौधा वितरण किया जायेगा। मा0 मंत्री जी ने जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी द्वारा किये जा रहे कार्यों को देखते हुए उनकी काफी सराहना की उन्होंने कहा कि जनपद में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष्य 3135300 वृक्ष लगाये जायेंगे। जिसमें जिलाधिकारी का योगदान काफी सराहनीय होगा।मा0 मंत्री जी ने कहा कि पेड़ लगाना और पेड़ को संरक्षित रखना तथा पेड़ को सुरक्षित रखना, यह हमारे लिए बहुत उपयोगी है, लेकिन जो लोग पर्यावरण का संतुलन बिगाड़ते है वह सबसे बड़ी वजह यह कि लोगों द्वारा बागों को नीलाम करके काटा जा रहा हैं, तथा उसके बदले पेड़ नहीं लगाये जाते हैं जिससे पर्यावरण का संतुलन दिन-प्रतिदिन बिगड़ता जा रहा है। जिस पर उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हरियाली में ही खुशहाली है जिससे हम खुश रहकर अपना स्वास्थ्य भी सुरक्षित रख सकते हैं। मा0 मंत्री जी ने कहा कि फलदार पेड़ों को लगाकर स्वयं का रोजगार भी किया जा सकता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अधिक से अधिक पेड़ों को लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखें।मा0 मंत्री जी ने कहा कि जो अभी तक बड़े बल्ब वाली हण्डे वाली लाईटे लगती थीं उससे वायु मण्डल में कार्बन उत्र्सजन काफी मात्रा बढ़ता जा रहा था, तथा बिजली का खर्च अधिक होता था। जिस पर उन्होंनें कहा कि अब पूरे उत्तर प्रदेश में शहरी क्षेत्रों में एल0ई0डी0 लाईटे लगायी जा रही हैं। एल0ई0डी0 लाइट लगाये जाने से बिजली की बचत हो रही है तथा इससे कार्बन उत्सर्जन भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अभी तक पूरे प्रदेश में 5 लाख 80 हजार एल0ई0डी0 लाइटे लगाई जा चुकी हैं एवं 15 लाख एल0ई0डी0 लाइटे लगवाने का लक्ष्य है।इस अवसर पर श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि अपनी दिन चर्या में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान देना चाहिए जहाँ कहीं भी रहे, जहाँ भी बैठें, अगर कोई चीज खाने -पीने का इस्तेमाल करें तो उसका छिल्का, रैपर, डिब्बे आदि को डालने के लिए डस्टबीन का ही प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ रहने से वातावरण भी प्रदूषित नहीं होता है और व्यक्ति को बीमारियों से भी निजात मिलती है। इस अवसर पर पाटीं के नगर अध्यक्ष श्री अनिल बाजपेई, लोकसभा प्रभारी श्री अरूण सागर, पुलिस अधीक्षक श्री शिवा सिम्मी चनप्पा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सर्वेष कुमार, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री बच्चू सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री अतुल कुमार, डी0एफ0ओ0 श्री गोपाल ओझा, आदि अधिकारीगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। संचालन इंदु अजनवी द्वारा किया गया। 

No comments: