आगरा। तूफान कि आपदा पीड़ितों से मिलने आज सुबह सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। वहीं मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने मरीजों के तीमारदारों को ताला लगाकर बंद कर दिया। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सीएम योगी कर्नाटक दौरे से सीधा आगरा पहुंच कर तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया।मेडिकल कॉलेज प्रशासन को यह डर था कि कहीं तीमारदार व्यवस्था की पोल ने खोल दे। तीमारदारों को घंटे भर तक बंद करके रखा गया। जब मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज से निकले उसके बाद उन्हें ताला खोल कर रिहा किया गया। इस प्रकरण से निश्चित रूप से मेडिकल कॉलेज की कारगुजारी फिर सामने आई है। तूफान पीड़ितों का हाल चाल जानने के लिए और इस आपदा में हुई 55 लोगो की मौतों के बाद क्षेत्र में नुकसान का जायजा लेने के लिए कर्नाटक से सीएम योगी आदित्यनाथ आगरा पहुंचे हैं।उन्होंने आज सुबह मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल का दौरा किया। वहां मरीजों से उनके हाल-चाल लिए ही नहीं आईसीयू में जाकर मास्क लगाकर गम्भीर घायल मरीज मिले। वहीं जिला अस्पताल में अस्पताल अधीक्षक को नसीहत भी दी कि पीड़ितों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। मेडिकल कॉलेज में सीएम के पीड़ितों से मिलने के दौरान जंजीरों में मरीजों के तीमारदारों को बंद कर दिया गया था उन्हें ना तो सीएम से मिलने दिया गया और एक घंटे तक उन्हें कैद रखा गया था।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment