Translate

Saturday, May 5, 2018

बदहाल शिक्षा व्यवस्था, स्कूल में लटकता है ताला

पानी की बूंद को तरसते हैं बच्चे खुले में शौच जाती  बालिकाएं

आगरा।भले ही योगी सरकार सरकारी विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के तमाम दावे कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग ही दिखाई दे रही है। ताजा मामला ब्लॉक एत्मादपुर के ग्राम पंचायत जमाल   नगर भैंस  के गांव  डेरा बंजारा  में स्थित  स्थित प्राथमिक विद्यालय का है। . यहां  शिक्षा को लेकर इस विद्यालय की हालत बेहद खराब है इतना ही नहीं  विद्यालय  मैं बच्चों की तो बात अलग है  यहां  शिक्षक भी  हमेशा गायब ही रहते हैं वही इस विद्यालय में एक शिक्षामित्र सहित एक अध्यापिका है यह  टीचर भी दूर के रहने वाले बताए जा रहे हैं जिस कारण कभी-कभी आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कर वेतन लेते रहते हैं  विद्यालय में पानी की  व्यवस्था ना होने के कारण  विद्यालयों में तैनात अध्यापक  बच्चों के हाथों में किताबों की जगह पानी पीने की बोतल थमा देते हैं हैरानी की बात तो यह है कि स्कूल टाइम पर सड़क पर घूमते विद्यालय के बच्चों से जब पूछा तब बच्चों ने स्कूल की व्यवस्थाओं की पोल ही खोल दी वहीं एक बच्चे ने बताया की स्कूल महीने में एक दो बार ही खुलता है मिड डे मील दलिया की तो बात अलग है यहां तो पानी भी घर से लाना पड़ता है कभी कभार बोतल का पानी खत्म होने पर  प्यासे ही रहना पड़ता है. वही बच्चे का यह भी कहना है कि स्कूल में शौचालय की भी उचित व्यवस्था ना होने के कारण कच्चे रास्तों से छात्राओं को खुले में शौच जाना पड़ता है जबकि सरकार  घर घर शौचालय लोगों को सरकारी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का  ढिंढोरा पीटते है  बिना गेट का शौचालय भी टूटा फूटा है प्राथमिक विद्यालय की वास्तविक स्थिति की जानकारी अक्रॉस टाइम्स संवाददाता ने ग्राम प्रधान को दी मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में पानी की व्यवस्था ना होने के कारण टीचर बच्चों का अभाव है वही दबी जुबान से ग्रामीणों का यह भी कहना है ग्राम पंचायत में  मूलभूत  सुविधा मुहैया कराने के लिए  सरकार द्वारा  लाखों रुपए आते हैं  लेकिन  ग्राम प्रधान  और सेक्रेटरी की मेहरबानियों के कारण कागजों में विकास करा कर विकास का बजट ठिकाने लगा दिया जाता है। अध्यापक विद्यालय में कभी-कभी आकर अपनी उपस्थिति दर्ज वेतन ले रहे हैं देखना यह है की योगी सरकार के अधिकारी स्कूल में  ताला  डालने वाले अध्यापकों के खिलाफ क्या कार्रवाई कर  विद्यालय में  बच्चों के लिए पानी की क्या व्यवस्था करेंगे आने वाला समय ही बताएगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: