Translate

Monday, May 7, 2018

जमाल नगर भैंस के विद्यालय में शौचालय व पानी न देख भड़कीं बीएसए

आगरा।। ब्लॉक एत्मापुर के ग्राम पंचायत जमाल नगर भैंस के मजरा डेरा बंजारा स्तिथि प्राथमिक विद्यालय के नजारे को देख बीएसए अर्चना गुप्ता भड़क उठीं। बताते चले कि पिछले अंक में अक्रॉस हिंदी समाचार पत्र ने पानी व शौचालय की समस्या व विद्यालय बंद की सूचना को प्रकाशित किया था । इस समस्या को बीएसए ने गंभीरता से लेते हुए निरीक्षण किया। ग्रामीणों की शिकायत थी कि विद्यालय में न पानी न शौचालय न ही विजली की व्यवस्था है। और समय से अध्यापक नहीं  आ रहे थे।सोमवार सुबह निरीक्षण करने पहुंची बीएसए अर्चना गुप्ता को देख अध्यापकों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण में बीएसए को अनेक प्रकार की खामियां मिली । विद्यालय में न तो बच्चों के लिए पानी शौचालय, रसोई, न बीजली थी। रोटियां चूल्हे पर बनाई जा रही थीं। बीएसए ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रधान प्रतिनिधि को फटकार लगाई साथ ही स्कूल बनाने बाले की जांच के आदेश दिए। और अध्यापिकाओं के खिलाफ कार्यवाही की बात कही। बीएसए के आने की सूचना मिलते ही सपा नेता दिनेश यादव भी मौके पर पहुंचे।और उन्होंने ने बीएसए से कहा कि बच्चों की समस्या का समाधान 4 दिन के अंतर्गत होना चाहिए। यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 5 वें दिन जिलाधिकारी आगरा को ज्ञापन किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की जाएगी। वहीं सपा नेता ने मिड डे मील की गुडवक्ता परखने के लिए बच्चों के साथ मिड डे मील खाया।

आगरा से ब्यूरो चीफ सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: