Translate

Monday, May 7, 2018

नवीन उधान रोपड़ अमरूद कार्यक्रम किसान के लिए शुरू

आगरा।। ताजनगरी में गरीब किसानों के लिए  जिला उद्यानिक मिशन योजना शुरू की गई इसमे योजना का लाभ 4 हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानो की शुरू की गई है इस योजना के अंतर्गत 3 साल में प्रति हेक्टेयर 19,170 रुपये दिए जायेंगे पहले वर्ष 60%दूसरी वर्ष 20%, तीसरी वर्ष 20% देने  का प्रावधान किया गया है। इस योजना में किसान ऑनलाइन फॉर्म भरेगा उसके बाद बाग दिखाने पड़ेगा उसके बाद उद्यान अधिकारी द्वारा सत्यापन किया जाएगा।भरकर उद्यान अधिकारी द्वारा किया जाएगा इस योजना का  गरीब किसान जुलाई अगस्त से लाभार्थी लाभ ले सकते है  रजिस्ट्रेशन कराने की प्रकिया शुरू कर दी गयी है  किसान   के अपना रजिस्ट्रेशन एग्रीकल्चर की वेबसाइट www.agriculture.com  पर कर सकते है अधिक जानकारी के लिए संजू चौधरी (9997283589)जो कि इस योजना के प्रभारी नियक्त किये गए उनसे संपर्क कर कर सकते है।

आगरा से सोनू सिंह ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: