फ़िरोज़ाबाद।। में स्वक्षता मिशन की दुहाई देती सरकार के आदेश को पलीता लगाती ये नगर निगम की सफाई व्यवस्था जो यहाँ जिला के मैंन सुभाष चौराहे की है जो किसी वी आई पी के आने पर या किसी त्योहार पर ही सफाई देखने को मिल सकती है मगर दुर्भाग्य की बात है कि इसी चौराहे के पास विख्यात जैन मन्दिर भी है जिसे देखने के लिए पूरे भारत वर्ष से लोग आते है मगर जब वह लोग यहां इस चौराहे के बीचों बीच बने फुब्बारे के पास आते है तो इतनी गन्दगी देख कर विचलित हो जाते है और अनायास ही कहने लगते है कि इस जगह गन्दगी का ये हाल है तो शहर के अन्दर क्या होगा लाखो रुपये खर्च करने के बाद इसका ये हाल है लगता है इस गन्दगी की तरफ या तो ध्यान नही जाता या फिर इसे अनदेखा किया जाता है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment