Translate

Monday, May 14, 2018

श्याम लाल इंटर कॉलेज के स्काउट छात्रों ने कुशुम्भी रोड तिराहे पर सार्वजनिक ,निशुल्क ठंडे पेय जल के वितरण का कार्य किया

नवाबगंज,उन्नाव।। जनपद के श्याम लाल इंटर कॉलेज के स्काउट छात्रों ने कुशुम्भी रोड तिराहे पर सार्वजनिक ,निशुल्क ठंडे पेय जल के वितरण का कार्य किया। यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश स्काउट एवं गाइड के तत्वाधान में किया गया। मालूम हो कि स्काउट एवं गाइड की पहचान सार्वजनिक सेवा कार्यों के लिए की जाती है ,इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए भारत स्काउट एवं गाइड संस्था  के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट एवं गाइड के छात्रों द्वारा  सार्वजनिक स्थानों पर ,रेलवे स्टेशनों पर ,बस स्टॉप पर, जल वितरण का कार्य किया जा रहा हैं ।इसी क्रम में आज श्याम लाल इंटर कॉलेज के सुभाष दल के छात्रों ने स्काउट प्रभारी संदीप कुमार मिश्र के नेतृत्व में कुशुम्भी रोड तिराहे पर पेयजल वितरण कर सेवा कार्य किया। इस कार्य में  स्काउट्स ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया ।इस जल वितरण के कार्यक्रम में हंसराज,राहुल, विकास ,हर्ष विमल, सोनू, दीपेंद्र,धीरज अंकित कराटे आदि ने प्रतिभाग किया।इस कार्यक्रम की लोगों ने बहुत बहुत प्रसंशा की और स्काउट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

नवाबगंज,उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: