Translate

Monday, May 14, 2018

निघासन तहसील सभागार में पत्रकारों को एक करने की जुगत में ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोशिएशन की बैठक का हुआ आयोजन

लखीमपुर खीरी।। देशभर के पत्रकारों को जोड़ने में सफल दिख रही आईरा संगठन अब जनपद खीरी के पत्रकारों को अनेक नहीं एक वनों की राह पर ले चलने के लिए तैयार दिख रही है । संगठन को मजबूत करने के लिए जनपद खीरी के समस्त पत्रकार भाइयो को मुसीबत में साथ देने के लिए तन मन से कार्य कर रहे आईरा खीरी जनपद के जिला अध्यक्ष रामजी सिंह व संरक्षक एन0के0मिश्रा ,मोहम्मद यासीन के नेतृत्व में निघासन तहसील सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिले से आए पत्रकार बंधु एवं संगठन के पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर निघासन के पत्रकारों द्वारा भव्य स्वागत किया गया निघासन के पत्रकार व विशिष्ट अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर जिला अध्यक्ष रामजी सिंह ,मोहम्मद यासीन किशन निषाद ,शाहनवाज नासिर, शिवम राठौर ,योगेश वर्मा, दिनेश सिहं सोमवंशी ,बुधेश पांडे स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया इस बीच पदाधिकारियों की मौजूदगी में निघासन की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें निघासन संगठन की बागडोर अध्यक्ष पद के लिए दिग्विजय गुप्ता को सौंपी गई उपाध्यक्ष के पद पर हरीश पांडेय को नियुक्त किया गया संगठन के कर्ता-धर्ता पत्रकारों की डोर संभालने वाले संरक्षक के रूप में दीप मिश्रा “विद्यार्थी” को बनाया गया सचिव के पद पर वरिष्ठ पत्रकार निघासन तहसील के शिवआसरे गुप्ता को पदभार सौंपा गया जिले से आई आईरा टीम से निघासन तहसील में महामंत्री पद के लिए विकास दीक्षित “अटल”को चुना गया कोषाध्यक्ष शरद मिश्रा को बनाया गया इस आयोजन को सफल बनाने में निघासन क्षेत्र सिंगाही बेलरायां धौराहरा कई जगहों से पत्रकार बंधु एकत्रित हुए इस बीच निघासन के वरिष्ठ पत्रकार के के मौर्या ,अख्तर अली ,विनोद गुप्ता, सद्दाम हुसैन ,राजू गिरी ,पंकज मोर्य ,राज गुप्ता , रमाकांत दीक्षित, शोएब अहमद ,मसरूर खान, शिव आसरे गुप्ता ,सतीश गुप्ता, राहुल गुप्ता ,हरीश पांडेय,विकास अग्रवाल,अंकुर रुहेला, आदि सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: