Translate

Monday, May 14, 2018

खुलेआम दौड़ रहे हैं डग्गामार।वाहन प्रशासन मौन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। गोला शाहजहॉपुर जाने वाले मार्ग पर खुलेआम डग्गामार दौड़ रहे हैं विगत दिनों कुशीनगर मानव रहित रेलव क्रासिंग पर दिल दहला देने वाली घटना और उसके बाद उचौलिया में खड़े ट्रक से ओवरलोड डग्गामार जा घुसा था जिसमे करीब एक दर्जन जानें चली गईं। पुवायां शाहजहांपुर स्टेट हाइवे मूर्छा पेट्रोल पंप के पास हुये हादसे के बाद प्रशासन जागा दो चार दिन एआरटीओ ने लगातार वाहन चेकिंग की और नाक में दम कर दी लेकिन सिर्फ चन्द दिनों के लिए ही बाद में पता चला कि वो सिर्फ जनता का ध्यान बांटने के लिए खानापूर्ति की जा रही थी। उसके बाद सैंकड़ों ओवरलोड डग्गामार लगातार मौत का साया बनकर स्टेट हाइवे पर फर्राटे भर रहे है उन्हें किसी का कोई डर नही है।जब इस सम्बंध में एआरटीओ मनोज कुमार से फोन कर बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम चेकिंग करते रहते है हमारे पास और भी काम है हम सिर्फ एक ही रुट नही चेक करते रहेंगे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: