Translate

Monday, May 7, 2018

संस्था ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित जल संकट व गेहूँ खरीद मे भ्रष्टाचार साहित छह सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। प्रदेश  की सामाजिक संस्था '' सोशल पीपुल्स सोसायटी '' ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित जल संकट, सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर किसान का गेहूं समर्थन मूल्य से कम पर की जा रही खरीद, एमडीएम की मात्रा और गुणवत्ता में सुधार सहित पत्रकारों की सुरक्षा की दृष्टि से प्रेस प्रोडेक्शन एक्ट कानून बनाने व मीडिया की सेवा शर्तों में सुधार कर पत्रकारों को लोक सेवक का दर्जा दिए जाने संबंधी मांग को लेकर 6 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी मोहम्मदी को सौंपा । ज्ञापन में कहा गया है कि आज भूमिगत जल स्तर काफी नीचे जा चुका है इससे निपटने के लिए साठा धान व यूकेलिप्टिस के पेड़ों पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए शहर और गांव में भूमिगत जल  रिचार्ज हेतु नीति लागू की जाए खराब पड़े हैंडपंप व नल कूपों की मरम्मत करा कर तालाबों मे जल भरवाया जाए गल्ला मंडियों में समर्थन मूल्य से काफ़ी नीचे उतर कर की जा रही गेहूं खरीद को प्रतिबंधित किया जाए , सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर केंद्र प्रभारियों द्वारा समर्थन मूल्य से कम पर की जा रही गेंहूँ खरीद व बोरियों में गेहूं के साथ मिट्टी का मिश्रण करने आदि के मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए , एमडीएम की मात्रा और गुणवत्ता में सुधार हेतु उच्च अधिकारियों द्वारा प्राथमिक स्कूलों में औचक निरीक्षण कराए जाएं , पत्रकारों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए प्रेस प्रोडेक्शन एक्ट कानून बनाया जाए तथा मीडिया की सेवा शर्तों में सुधार कर पत्रकारों को लोक सेवक का दर्जा दिलाया जाए, ज्ञापन दाताओं में   सोशल पीपुल्स सोसायटी के संस्थापक / अध्यक्ष - बी एल  द्विवेदी, प्रदेश महामंत्री रमाकांत द्विवेदी मंडल महामंत्री प्रशांत मिश्रा मंडल संगठन मंत्री राजपाल सिंह मंडल मीडिया प्रभारी शिवम राठौर जिला उपाध्यक्ष देवशरण अवस्थी जिला महामंत्री गोविंद गुप्ता जिला संगठन मंत्री रजनी सैनी जिला मंत्री अवनीश श्रीवास्तव जिला मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह सोमवंशी तहसील मीडिया प्रभारी महेश श्रीवास्तव तहसील महामंत्री रविंद्र मिश्रा तहसील संगठन मंत्री अवधेश सिंह नगर अध्यक्ष सुमित शुक्ला नगर उपाध्यक्ष अनुज कुमार पांडे नगर संगठन मंत्री प्रशांत सिंह नगर मंत्री गोपेश मिश्रा नगर मीडिया प्रभारी अमित सिंह कुशवाहा सहित सैकड़ों समाजसेवी मौजूद थे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: