Translate

Monday, May 7, 2018

पशुपालक प्रशिक्षण केन्द्र का शिलान्यास 08 मई को

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ग्राम सिमरा वीरान विकास खण्ड खुटार तहसील पुवायाॅ में जिला गौसदन सिमरा वीरान में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अन्तर्गत, गोकुल ग्राम एवं पशुपालक प्रशिक्षण केन्द्र का शिलान्यास समारोह माननीय श्रीमती कृष्णाराज जी, सांसद, एवं केन्द्री राज्यमंत्री भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण, मंत्रालय के कर कलमों द्वारा 08 मई को दिन मंगलवार समय 11 बजे किया जायेगा। जिससे प्रशिक्षित पशु मैत्री, पशु पैरावेट को निःशुल्क कृत्रिम गर्भाधान किट तथा प्रतिभाग करने वाले कृषक भाईयों को साहित्य वितरित किया जायेग।

No comments: