कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। पनकी के ऐलन हाउस पब्लिक स्कूल में एनिमेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सुपर हाउस ग्रुप के चेयरमैन मुक्तारुल अमीन द्वारा किया गया। इवेंट को चार अलग-अलग कक्षाओं के श्रेणी क्रम के अनुसार रखा गया था जो कि 2 दिनों तक चला। एनिमेशन कला एक नया आयाम है जो प्रौद्योगिकी को विकसित करने में सहायक है। यह चलती दृश्यों को भंग करने के लिए व उनके निर्माण के लिए तथा विचारों को विकसित करने के लिए विशेष तकनीक का उपयोग करती है। वर्तमान समय में डिजिटल एनीमेशन और वी० एफ० एक्ट का प्रयोग विज्ञान, वेब डिजाइनिंग, दूरदर्शन सिनेमा, दवाइयों, ट्रेनिंग और शिक्षा, ई - लर्निंग कानूनी व जीवन बीमा, 3D तस्वीरें तथा आर्किटेक्चर इत्यादि क्षेत्रों में किया जा रहा है। इस इवेंट में दिल्ली पब्लिक स्कूल, ऐलन हाउस पब्लिक स्कूल, सेठ आनंदराम जयपुरिया, जीडी गोयनका डॉ० वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर, यूपी किराना स्कूल, सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर, सेंट मेरिज ऑर्थोडिक्स स्कूल हरमिलाप, दून इंटरनेशनल आदि स्कूलों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के निर्णायक प्रभात रंजन एवं राम दत्त मौर्य रहे। जितने वाले स्कूलों में डीपीएस कल्यानपुर प्रथम रहा, डॉ० वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर पनकी द्वितीय रहा वहीं डीपीएस सहारनपुर को तृतीय स्थान हासिल हुआ। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से संजय कपूर, फिरदौस अमीन, नौशीन शादाब, मोनिका जैन, नमन अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।
Translate
Saturday, May 12, 2018
प्रतियोगिता मे डिपीएस ने बाजी मारी , उदघाटन किया मुख्तारूल अमीन ने
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment