Translate

Friday, May 4, 2018

दो पक्षों में हुआ झगड़ा , मारपीट । मौके पर पहुंची पुलिस

आगरा। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के ट्रांस यमुना फेस-2 उस समय अफरा तफरी मच गयी जब में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ा और दोनों पक्षो में जमकर मारपीट होने लगी। जब मामला बढ़ने लगा तो एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति को जमीन में डाल कर जमकर पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित चिल्लाता रहा लेकिन किसी ने उसकी सहायता नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने अपने को बचाने के लिए सड़क पर पड़े पत्थरों को उठाकर पथराव करना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव भी किया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया और थाने ले आई जहां पर पुलिस ने दोनों पक्षों से मामले की पूछताछ की। युवक को जमीन पर डालकर पीटने का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया।कैसे दबंग लोग युवक को जमीन पर डाल कर पीट रहे हैं और वह अपनी जान बचाने के लिए चिल्ला रहा है। लेकिन दबंगों ने उसे फिर भी नहीं बख्शा। पीड़ित युवक कार्तिक का कहना है कि कुछ लोग अचानक घर पर आ धमके और परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने लगे। पीड़ित कार्तिक का कहना है कि उसके यहां पर चांदी का काम होता है वह लोग उसके काम को बंद कराने के लिए कई दिनों से धमका रहे थे जिसके चलते दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। फ़िलहाल इस मामले में थाना एत्माद्दौला पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ़ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: