फतेहाबाद ,आगरा ।। विगत बुधवार की रात आए तूफान में फतेहाबाद तहसील में 12 लोगों की मौत हो गई जिससे क्षेत्र में कोहराम मच गया । गुरुवार सुबह क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा और संयुक्त मजिस्ट्रेट एवं उप जिलाधिकारी प्रथमेश कुमार द्वारा फतेहाबाद तहसील में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर आर्थिक सहायता देने के लिए आश्वासन दिया था। उन्हें गुरुवार की शाम क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र वर्मा एवं उप जिलाधिकारी प्रथमेश कुमार के द्वारा मृतकों के घर-घर जाकर चार चार लाख रूपय की सहायता राशि का चेक सौंपा गया। यह चेक 10 मृतकों के आश्रितों को दिए गए हैं। चूंकि शमसाबाद क्षेत्र मेंदो मृतकों के परिजनों द्वारा पीएम नहीं कराया था ।वहीं उप जिलाधिकारी प्रथमेश कुमार ने बताया कि तूफान में हुई क्षति की सर्वे करा रहे हैं सर्वे कार्य पूर्ण होने के बाद सहायता राशि वितरित की जाएगी। इस अवसर पर तहसीलदार संजय कुमार ,क्षेत्रीय लेखपाल, रामसेवक पहलवान, सतीश वर्मा, नेपाल सिंह ,सुरेश ठेकेदार आदि मौजूद थे ।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment