शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। शासन स्तर से नामित जनपद की नोडल अधिकारी, प्रमुख सचिव बाह्य सहायतित परियोजना उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ की श्रीमती डिम्पल वर्मा की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन के सभागार में आयोजित की गयी।इस अवसर पर मा0 प्रमुख सचिव ने जनपद में हुए विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की जानकारी करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्धारित समयान्तर्गत अपना-अपना कार्य पूर्ण करें। कोई भी कार्य पेन्डिंग में न रहे यदि निर्माण कार्यों में धनराशि के अभाव में निर्माण कार्य अँधूरा है तो शासन को अतिशीघ्र डी0ओ0 पत्र लिखकर धनराशि के लिए भेजे तथा कार्य को पूर्ण करायें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को ये भी निर्देश दिये कि नया सत्र प्रारम्भ हो गया है इस सत्र में और भी अधिक मेहनत करने की आवश्यता है। अन्य कार्यो के साथ-साथ राजस्व वसूली एवं निर्माण कार्यों में तेजी लायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गर्मी ज्यादा पड़ रही है सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग में पीने के पानी की सुविधा जरूर रखें जिससे कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों को शुद्ध पानी मिल सके, कोई भी फाइल पेन्डिंग में न रखें उसे आगे बढ़ायें। मा0 प्रमुख सचिव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि स्कूली बच्चों को किताबें, जूते, मोजे उपलब्ध करायें। जिन बच्चों के मोजे फट गये हैं उन्हें भी नये मोजे दिये जायें। उन्होंने अधीशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि विद्युत की आपूर्ति निर्धारित समयान्तर्गत की जाये, जिन स्कूलों में विद्युतीकरण नहीं है उन सभी स्कूलों में विद्युतीकरण करायें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये क्योंकि गर्मी ज्यादा पड़ रही है। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि जहाँ पर ट्राॅन्सर्फामर खराब हो गये हैं उन्हें शीघ्र बदलवायें। उन्होंने आॅगनबाड़ी केन्द्रों में जो बच्चे कुपोशित एवं अति- कुपोशित हैं उन बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने के लिए सभी अधिकारी बच्चों के लिए फलों में एक केला, गुड़, चना जरूर दें, इस कार्य में अपना पूर्ण सहयोग दें।इसके उपरान्त मा0 प्रमुख सचिव ने राजकीय इण्टर कालेज चैक शाहजहाँपुर में बन रही बिल्डिंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक कक्ष को देखते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था अधीशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण एवं ठेकेदार मै0 हिन्दुस्तान स्टील्स 107 चमकनी कृष्णानगर शाहजहाँपुर को निर्देश दिये कि बिल्ंिडग के मैटेरियल में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। बिल्ंिडग को निर्धारित समयान्तर्गत अतिशीघ्र निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाये।इसके उपरान्त मा0 प्रमुख सचिव ने विकास खण्ड कांट के अन्तर्गत राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज पिपरौला शाहजहाँपुर के बिल्ंिडग निर्माण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम इकाई-1 बरेली के सहायक प्रबन्धक श्री अजय कुमार शाही एवं ठेकेदार मै0 अनिल कुमार एण्ड कम्पनी गाजियाबाद के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मा0 प्रमुख सचिव ने निर्माण कार्यों के दस्तावेजों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि ठेकेदार की हैसियत नहीं है फिर भी निर्माण कार्य दिया गया। लेबर में 180 की जगह पर 60 लेबरों से कार्य कराया जा रहा है। एयर कंडीशन 6 में से 1 लगी पायी गयी तथा साॅप काटने का कोई इन्तेजाम नहीं है। सिक्यूरिटी डिपाजिट परमार्फमेन्स के पेपर बार-बार माँगे जा रहे हैं किन्तु अभी तक पेपर उपलब्ध नहीं कराये जा रहे हैं। घूस न लेंगे न देंगे के पेपरों पर हस्ताक्षर नहीं पाये गये। मा0 प्रमुख सचिव को डी0पी0आर0 रजिस्टर मौके पर उपलब्ध नहीं मिला । जिस पर मा0 प्रमुख सचिव ने नाराजगी व्यक्त की।इसके उपरान्त मा0 प्रमुख सचिव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिलहर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में मा0 प्रमुख सचिव ने इमरजेन्सी वार्ड, मरहम पट्टी वार्ड, फ्रीज में रखे सैम्पल, जनरल वार्ड, उपचारिका कक्ष, शौचालय, जनरल वार्ड भर्ती कक्ष, महिला भती वार्ड, आपरेशन कक्ष आदि का निरीक्षण किया। मा0 प्रमुख सचिव ने डाॅ0 मनोज मिश्रा चिकित्सा अधीक्षक कक्ष में स्वास्थ्य कर्मियों के जी0पी0एफ0 पासबुक, सर्विस बुक का निरीक्षण किया, सर्विस बुक में नामिनेशन न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों की जी0पी0एफ0 पासबुक, सर्विस बुक में नामिनेशन जरूर करायें।इसके उपरान्त मा0 प्रमुख सचिव ने कोतवाली तिलहर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में बीटबुक, समाधान दिवस, आर्डरबुक, सम्पूर्ण समाधान दिवस, शस्त्र लाइसेंस रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, बैरिंक, मालखाना, बन्दीगृह, महिला पूँछताछ कक्ष आदि को देखा कम्प्यूटर पर कार्य किये जा रहे दस्तावेजों को भी देखा। मा0 प्रमुख सचिव को चैकी दारों ने बताया कि तीन माह से वेतन नहीं मिला है जिस पर थाना प्रभारी को निर्देश दिये कि जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सभी का वेतन शीघ्र दिलवायें। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देश दिये कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने जवानों को फिट रहने के लिए सलाह दी कि प्रतिदिन कसरत करें और अपने को फिट रखें।इसके उपरान्त मा0 प्रमुख सचिव ने प्राथमिक विद्यालय बाबूपुर बुजुर्ग विकास खण्ड कटरा खुदागंज में चैपाल लगाकर गाँव में हुए विकास कार्यों की जानकारी ग्रामवासियों से की । गाँव में हुए विकास कार्यों से डी0सी0मनरेगा आर0के0झा0 ने पढ़कर मा0 प्रमुख सचिव को अवगत कराया। मा0 प्रमुख सचिव ने ग्रामवासियों से विद्युत आने की जानकारी करने पर पाया कि गाँव में एक ट्रांन्सर्फामर खराब चल रहा है। जिस पर मा0 प्रमुख सचिव ने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि तत्काल ट्रांन्सर्फामर बदलवायें। और जो झूके हुए पोल हैं तथा जो झूल रहे तार को भी ठीक करायें। इसकी सूचना लेखपाल को तुरन्त दें। मा0 प्रमुख सचिव ने सभी ग्राम वासियों की शिकायती पत्र को लेते हुए सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि जिस अधिकारी से सम्बन्धित शिकायत है उस शिकायत का तत्काल निस्तारण किया जाये। मा0 प्रमुख सचिव ने ग्रामीणों से कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें अपने घर के आस-पास किसी प्रकार की गन्दगी न करें, अपने गाँव को स्वच्छ बनायें।उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 सर्वेष कुमार, उपजिलाधिकारी तिलहर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment