Translate

Thursday, May 10, 2018

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के लगभग 500 बुजुर्गों की यंत्र हेतु जांच


ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 
नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व सांसद महेश गिरी द्वारा आज आयोजित जांच शिविर का आयोजन पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सामुदायिक भवनए मयूर विहार .3, कोंडली में हुआ। लगभग 500 वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी जरूरत के यंत्र प्राप्त करने हेतु जांच करवाई। कल शिविर का आयोजन अम्बेडकर भवन, पटपड़गंज एव मयूर विहार.1 में किया जाएगा। आज के जांच शिविर मे एलिम्को व पूर्वी दिल्ली नगर निगम के करीब 15 डाक्टर जांच हेतु उपस्थित रहे। उन्होंने शिविर में आए सभी वरिष्ठ नागरिकों की जरूरतानुसार बैसाखी, वाॅकर, कान की मशीन, चश्में, ट्रायपाॅड, दांत हेतु जांच की। आगे भी होने वाले सभी जांच शिविर में  चिन्हित वरिष्ठ नागरिकों को वितरण समारोह में यंत्र का वितरण किया जाएगा।सांसद महेश गिरी ने कहा कि आज आयोजित हुए जांच शिविर में सभी का सहयोग प्राप्त हुआ जिसके लिए हदृय से सभी का धन्यवाद। उन्होंने क्षेत्र के सभी निवासियों से अपील की कि यदि वह अपने आस पास किसी भी वरिष्ठ.बुजुर्ग नागरिकों को जानते हैए जिन्हें किसी प्रकार के उपकरण की आवश्यकता है तो वह इन शिविरों की जानकारी उन्हें अवश्य दें। ताकि ज्यादा से ज्यादा वरिष्ठ नागरीक राष्ट्रीय वयोश्री योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।जांच शिविर कार्यक्रम में निगम पार्षद अतुल गुप्ता और राजीव चैधरी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ तथा सेकड़ो की संख्या में स्थानीय कार्यकर्ताओ व स्थानीय आरण्डब्लूण्एण् पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments: