लखीमपुर खीरी।। जनपद के थाना मोहम्मदी के ग्राम भोगियापुर के चंदालाल ने सी.ओ मोहम्मदी को शिकायती प्रर्थना पत्र देते हुए अपने प्रर्थना पत्र मे कहा है की उसके ताँगे का पहिया उसके ही गाँव के दयाराम ने चुरा कर खोल लिया है !और मोहम्मदी एस.आई महोदय पर आरोप भी लगाया है की उसके आई. जी. आर.एस संख्या 91815300005325 के निस्तारण मे महोदय द्वारा भ्रमक व बिना साक्ष्य के आख्या प्रस्तुत करना व उसे बिना मिले मनमाने ढंग से निस्तारण कर देना आदि।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment