Translate

Monday, May 14, 2018

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर विक्रम नाग को सम्मानित किया

लखीमपुर खीरी।। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर विक्रम नाग को रेड क्रेसेन्ट सोसायटी ऑफ इंडिया ने आज सिद्दीकी हाउस,लखीमपुर खीरी में एक सम्मान समारोह में सम्मानित किया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जनाब इलियास आज़मी ने शाल व बुके भेंट की तथा सोसायटी के राष्ट्रीय महासचिव श्री शकील सिद्दीकी ने क्रिकेटर को रूपया 50000 का चेक व वुकें देकर सम्मानित किया!इस मौके पर विशिष्ट अतिथि आर एस कुशवाहा, राजकुमार गुप्ता,डॉ जेड खान,क्रांति कुमार सिंह,मोoउमर,सुरेंद्र वर्मा,अमीन खां,इक़वाल अकरम बरसी, वलीम खान, शिवम राठौर अशोक गुप्ता,शमीम खान, उमेश श्रीवास्तव,सगीर आलम,शहनूर,मौo सईद कासमी,दिनेश सिंह सोमवंशी, महेश श्रीवास्तव, कमाल अहमद,शब्बन खान आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे। प्रोग्राम के संयोजक शाहिद सिद्दीकी ने सभी का आभार व्यक्त किया, प्रोग्राम का संचालन शारिक खान ने किया।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: