Translate

Saturday, May 12, 2018

उपायुक्त चुन्नीलाल ने ए.आर.टी.ओ. आदित्य त्रिपाठी को मिमियाने पर कर दिया मजबूर

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपूर ।। जनपद के आर.टी.ओ. कार्यालय में आज उस समय हड़कंप मच गयी जब उपायुक्त चुन्नीलाल ए.आर.टी.ओ. आदित्य त्रिपाठी के कार्यालय में अचानक पहुंच गए। इस तरह अचानक कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया । ए आर टी ओ  के कार्यालय में अनावश्यक लोगों के बैठने पर उपायुक्त ने नाराजगी जताई और फटकारते हुए कहा कि आप के कार्यालय के बाहर आपसे मिलने का लोग इंतजार कर रहे हैं और आप गप्पे झाड़ रहे हैं। आपको बताते चलें कि  त्रिपाठी का कानपुर होम सिटी है तो जाहिर है उनके पास उनके रिश्तेदारों का आना-जाना लगा रहता है। वह रिश्तेदार 2 से 3 घंटे तक कार्यालय में बैठकर गप्पे लड़ाया करते हैं। और उनके कार्यालय के बाहर खडे लोग इंतजार करते रहते है । विभाग में बाबू और आर.आई स्तर के कार्य के  लिए भी ए.आर.टी.ओ. की परमिशन लेनी पड़ती है। जिससे विभाग में स्वयं कार्य कराने के लिये आने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस दौरान त्रिपाठी पारा चढा देख लगातार उपयुक्त के सामने मिमियाते ही नजर आए ।

No comments: