कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। वली कानपुर देहात। पैसा कमाना उद्देश्य नही अच्छी शिक्षा देकर नौनिहालों को निखारने का जेहन में पल राह सपना आखिर सच में परिणित हो गया और दिन रात की कड़ी मेहनत रंग लायी और कस्बे में इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित करने की सरकार द्वारा मान्यता मिल गयी।जिससे कस्बे सहित आसपास गाँवो के नन्हें मुन्हें बच्चों को दूर सुदूर न जाकर कस्बे में ही इंग्लिश मीडियम शिक्षा प्राप्त करने का रास्ता साफ हो गया।नगर पंचायत शिवली कस्बे के गांधीनगर मोहल्ले में समस्याओं के बीच गाँव क्षेत्र के नौनिहालों को इंग्लिश मीडियम शिक्षा देकर उन्हें सजाने सवारने का जज्बा सँजोकर मैदान में कूदे रामा एजुकेशन सेंटर के प्रबंधक लोकेश अवस्थी का सपना क्षेत्रीय जनमानस को उस समय पूरा होते नजर आने लगा है जब उन्हें पी जी,यल के जी,यू के जी,से कक्षा 5 तक इंग्लिश मीडियम स्कूल चलाने की शासन से मान्यता मिल गई इसे लेकर विद्यालय में शैक्षणिक कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे गुरुजनों के बीच ख़ुशी का माहौल व्याप्त है । और बच्चों का प्रवेश करने कराने की होड़ लगी हुई है।विकास खंड मैथा क्षेत्र के शिवली कस्बे में संचालित इस एकलौते इंग्लिश मीडियम स्कूल रामा एजुकेशन सेंटर को शासन द्वारा मान्यता प्राप्त होने से क्षेत्र के नौनिहालों को इंग्लिश मीडियम शिक्षा लेने का रास्ता साफ हो गया । विद्यालय में कुशल शिक्षकों द्वारा बच्चों को इंग्लिश पैटर्न पर आधारित शिक्षा दी जायेगी और बच्चों के मनोरंजन के लिए भी तरह तरह के साधन उपलब्ध है साथ साथ उनके आने जाने के लिए पर्याप्त वाहन व्यवस्था का भी इंतजाम है।शुल्क भी न के बराबर है और शिक्षा किसी से कम नहीं रामा एजुकेशन सेंटर के प्रबंधक लोकेश अवस्थी की मेहनत दिन पर दिन रंग ला रही है स्कूल में मौजूद स्कूली ड्रेस में नन्हें मुन्हें बच्चों की फौज उनके प्रयासों की गाथा खुद बखुद बयां कर रही हैं।विकास खंड मैथा क्षेत्र में एकलौते इंग्लिश मीडियम स्कूल के रूप में रामा एजुकेशन सेंटर ने सरकार से मान्यता प्राप्त कर जनपद व क्षेत्र में खाता खोलकर अपनी पहचान कायम कर दी अब वह दिन दूर नही जब इस स्कूल से अंग्रेजी माध्यम शिक्षा प्राप्त कर पढ़ लिखकर निकले भारत के भविष्य नौनिहाल नाम रोशन करेंगे।
Translate
Saturday, May 12, 2018
अग्रेजी पढ शिवली का नाम रोशन करेगे : लोकेश अवस्थी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment