गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। दुग्ध विकास, धर्मार्थ कार्य, संस्कृति, मुस्लिम वक्फ, हज एवं अल्पसंख्यक कल्याण/जिला प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने विगत् रात्रि ग्राम स्वराज अभियान के तहत विकास खण्ड बण्डा के पास स्थित नवीची ग्राम में चैपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 293 पात्र महिलाओं को चिन्हित कर चूल्हा गैस कनेक्शन देकर उन्हें लाभान्वित किया। उन्होंने पाँच महिलाओं को अपने हाथों से गैस कनेक्शन भी दिये।श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने कहा कि यह चैपाल कार्यक्रम आज से ही नहीं पुरातन से चला आ रहा है। इससे पहले बुर्जुग लोग चैपाल लगाकर अपनी समस्याओं का समाधान निकालते थे, और उसका निराकरण करते थे। वही काम केन्द्र एवं प्रदेश सरकार चैपाल के माध्यम से जनता की समस्याओं का समाधान कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के अह्वाहन पर एवं योगी जी के नेतृत्व में आज चैपाल के माध्यम से जनता की समस्याएं सुनी जा रही हैं, और उसका निराकरण भी समयान्तर्गत किया जा रहा है।जिला प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि 70 साल की आजादी में यह पहला मौका है, जो मंत्री, अधिकारी गाँव-गाँव में चैपाल के माध्यम से जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं और उनका मौके पर निस्तारण भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि परोपकार से बड़ा कार्य दुनिया में और कार्य नहीं होता है। इसलिए हमे सभी की सहायता करनी चाहिए। उन्होंने ने कहा कि अगर अपात्र व्यक्ति का पात्रता की सूची में नाम है, तो वह पात्र सूची से अपना नाम स्वयं हटवाकर पात्र व्यक्ति को चिन्हित कर उसका सूची में नाम चढ़वायें इससे बड़ा कोई परोपकार नहीं हो सकता है।श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने कहा कि ‘‘स्कूल चलो अभियान’’ के तहत आज प्रदेश सरकार गरीब, असहाय बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, स्कूल ड्रेस, जूता, मोजा, स्वैटर आदि निःशुल्क देने के साथ-साथ मध्याह्न भोजन की भी बच्चों के लिए समुचित सुविधा दी जा रही है। उन्होंने सिलाई, कढ़ाई करने वाली महिलाओं को स्कूली बच्चों की ड्रेस सिलने की बात कही ताकि वह रोजगार के रूप में अपना कार्य कर सकें, तथा पूर्ण रूप से अपनी तथा अपने परिवार की जीविका अर्जित कर सकें।जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा जो सरकार द्वारा जो योजनाएं चलायी जा रही हैं उनका पूर्ण रूप से लाभ पात्र व्यक्तियों को मिलना चाहिए जिससे वह योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव, क्षेत्रीय विधाकय चेतराम वर्मा, जिला अध्यक्ष राकेश मिश्र, अपर पुसिल अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), उपजिलाधिकारी पुवायाॅ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment