शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। थाना कटरा पुलिस खेरपुर चैराहे पर रात्रि गश्त कर रही थी कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि खेरपुर चैराहे से सलीमपुर की ओर जाने वाली सड़क के किनारे गन्ने के खेत में कुछ लोग द्वारा प्रतिबंधित गौवंशीय पशुओं को काटा जाता है। इस सूचना पर थाना कटरा पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर घेराबन्दी कर तीन अभियुक्त अली अहमद पुत्र गनी खां नि0ग्रा0 मिल्कीपुर थाना कटरा, जनपद शाहजहाॅपुर, व लड्डन पुत्र अली निवासी मिल्कीपुर थाना कटरा, जनपद शाहजहाॅपुर, एवं समी उल्ला पुत्र रफी उल्ला मिल्कीपुर थाना कटरा, जनपद शाहजहाॅपुर, गौवंशीय पशुओं को काटते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया । बताते चले कि 85 किलो प्रतिबन्धित गौमांस, गाय का सिर तथा पैर और 01 गाय की खाल व सिर तथा 03 छुरी, कुल्हाड़ी, तराजू आदि पशु काटने के उपकरण भी साथ में बरामद किये । जिस सम्बन्ध मे थाना कटरा पर मु0अ0सं0 209/18 धारा-307 भादंवि व 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा मु0अ0सं0 210/18 से 212/18, धारा 4/25 षस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
No comments:
Post a Comment