कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । कानपुर देहात के रुरा पुलिस की नाक के नीचे डग्गामार विक्रम चालक अपने वाहनों पे सवारियों को भेड बकरियों की तरह भरकर इंसानी जिंदगियों के साथ खेलकर अपना उल्लू सीधा करते हैं। इन चालकों द्वारा दिन प्रतिदिन मौत का खेल खेला जा रहा हैं । जबकि पुलिस चंद रूपयों की खातिर इनको वाहनों में बेहताशा सवारियां भरने की छूट देकर डग्गामारी को बढावा देती हैं। यहां पर डग्गामारी की गाडियां अवैध तरीके से चल रही हैं। मिली जानकारी के आधार पर रुरा क्षेत्र के विभिन्न चौराहों से संचालित होने वाले प्राइवेट डग्गामार वाहन चालक नियम कानून को ताक पर रख कर मनमाना किराया यात्रियों से वसूल करते हैं। इन मार्गों पर बिना परमिट डग्गामार गाड़ियां फर्राटे भरती हैं। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अप्रशिक्षित चालक व मानक के विरुद्ध चल रहे वाहनों के विरुद्ध अभियान न चलाने से ऐसे वाहनों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अधिकतर मार्गों पर सरकारी बसें न चलने से प्राइवेट बसें व डग्गामार वाहन ही राहगीरों की मजबूरी बन कर रह गयी हैं। जहां अधिक किराया वसूली व मानक से अधिक यात्रियों को बैठाने का दंश लोगों को झेलना पड़ रहा है। रुरा से अकबरपुर शिवली ,डेरापुर जाने के लिए प्राइवेट बस, जीप तथा आटो ही सहारा है। उक्त मार्गों पर कुछेक सरकारी बसें चलती भी हैं तो अधिकतर यात्रियों को उनके आने-जाने का समय ही नहीं पता । इससे लोगों को प्राइवेट बस, जीप व आटो के सहारे यात्रा करनी पड़ती है। अप्रशिक्षित चालक व डग्गामार वाहन के विरुद्ध कार्रवाई के प्रति परिवहन विभाग भी उदासीन बना हुआ है।
Translate
Thursday, April 19, 2018
डग्गा मार वाहन चलते है बिना रोक टोक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment