Translate

Thursday, April 19, 2018

रावतपुर रेपिस्टो को प्राण दण्ड की मांग निकाला केण्डिल मार्च

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र                
कानपुर।।जम्मू कश्मीर के कठुआ में मासूम आसिफा  के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर देने की घटना सेे लोगो में हर जगह आक्रोश देखने को मिल रहा है।कानपुर के रावतपुर गाँव में दोनों समुदायों के लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर दोषियों को फाँसी की सजा देने की मांग की। यह कैंडल मार्च रावतपुर से लेकर रामलला स्कूल रोशन नगर,नमक फैक्ट्री चौराहा आदि जगह से शांतिपूर्वक निकाला गया।मासूमों के रेप और मर्डर से नाराज पूरे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है कैंडल मार्च के दौरान दोनों समुदाय ने सीएम और पीएम से अपील की दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दो ऐसे आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए। इसमें किसी तरह की देर करने की जरूरत नहीं कानून स्पष्ट हो किसी तरह भी रेप के दोषियों को बचाया ना जा सके,उसे बचाने वाले को फांसी की सजा होनी चाहिए इस मार्च में धरमू पाल, मो०अफजल गुरू, सलमान, समीम मिजान,शोएब, खलील, सोनू,,पवन,आदि लोग माजूद रहे।

No comments: