Translate

Friday, April 13, 2018

सीएम के चलाए गए स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाते सफाई कर्मचारी

लखीमपुर खीरी।। जनपद की मोहम्मदी तहसील क्षेत्र में कई ग्राम पंचायत ऐसी भी है जहां सीएम योगी आदित्य नाथ के चलाए गए स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाता सफाई कर्मचारी नजर आ रहे है जहा के ग्राम वासियों को यह तक नहीं पता है कि उनकी ग्राम पंचायत में यहां पर सफाई कर्मचारी है या नहीं ।या है तो है कौन! बताते चलें कि ग्रामपंचायतो मे जगह जगह कूड़े के ढेरो का अंबार लगा हुआ है नालियां चोक हुई पड़ी है ग्रामीण लोग खुद ही अपने आप नालियां साफ करते हैं। भोगियापुर निवासीयो ने बताया कि यहां पर जगह जगह बहुत सारा कूड़ा लगा हुआ है जिससे बहुत सारी बीमारियां पनप रही है इसको कोई नहीं देख रहा है यहां हम लोग आज तक यही नहीं जानते है कि सफाई कर्मचारी है या नहीं है।साथ ही स्कूल के मुख्य मार्ग पर किचड भरा होने के कारण बच्चो तथा अध्यापको आदि को निकलना दुसवार है जो पिछले 2 वर्षों से है इन दोनों समस्याओं की सूचना ग्राम प्रधान से लेकर उच्चाधिकारियों तक को कई बार दी जा चुकी है फिर भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है।लोगों ने शीघ्र ही समास्याओं को दूर करने की मांग की है।।

रिपोर्टर:-शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: