Translate

Sunday, April 15, 2018

बिजली विभाग की लापरवाही से खेत में खड़ी फसल हुई राख

आगरा।। थाना बरहन के गॉंव हसंनजहाँपुर, आहारन में  खेत में खड़ी पकी 5 बीघा फसल बिजली की चिंगारी से जल कर राख हो गई। किसान लेखराज सिंह पुत्र सरदार सिंह ने बताया कि खेत में 5 बीघा पकी हुई फसल खडी थी। पास में ही ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। दोपहर लगभग 1:30 बजे आचानक बिजली के लूज तारों में से चिंगारी निकली और पकी हुई फसल पर गिर जाने के  के कारण उसमें आग लग गई। इसकी सूचना  मिलते ही ग्रामीण वहाँ पहुंचे और फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी गयी । तुरंत की फायर ब्रिगेड की गाड़ी व पुलिस मौके पर पहुंच गई। और आग पर बहुमुस्किल काबू पाया गया। जब तक फसल पूरी तरह जल कर राख हो गई।किसान का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आग लगी है। यदि लाइन के तार लूज नहीं होते। तो चिंगारी नहीँ उठती ।

आगरा से धर्मपाल सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: