Translate

Friday, April 13, 2018

एसडीओ सचिन गुप्ता आज पहुँचे दोनों उपभोक्ताओं के घर-कैंसिल की सीलिंग

बीते दिन चलाई थी बिना मीटर केबल लगाए सीलिंग भेजने की खबर

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में मीडिया द्वारा सोशल मीडिया पर बीते दिन दो उपभोक्ताओं की वेदना व्यक्त की गयी थी जिसमें तिलक नगर निवासी श्याम गुप्ता ने बताया था वो दो साल पहले अपना मीटर चेंज और मोटी केबल डलवा चुके हैं इसके बाबजूद उनको अब सीलिंग भेज दी गयी। यही हाल उनके पड़ोसी प्रेमा देवी का रहा था। जिसको लेकर शिकायत की गयी थी कोई गौर नहीं हुआ था,  यह खबर हमारे द्वारा सोशल मीडिया पर चलने के बाद आज सुबह एसडीओ सचिन गुप्ता उक्त दोनों उपभोक्ताओं के घर पहुँचे और दोनों सीलिंग कैंसिल की साथ ही कहा उक्त कार्य करने वाले ठेकेदार को हटाया जाएगा। डीएलए का विशेष रूप से उक्त दोनों उपभोक्ताओं ने आभार व्यक्त किया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: