Translate

Sunday, December 24, 2017

मथुरा N H 2 पर टेंम्पू पलटने से एटा के युवक की मौत

मथुरा।। मथुरा में थाना कोसी कला के क्षेत्र के अजीतपुर के समीप मथुरा से कोसी कला जा रहा टेंम्पू पलटने से आलोक कुमार पुत्र रघुनन्दन   उम्र 22 वर्षीय निवासी, थाना कोतवाली एटा की नियति अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई मौत का कारण सिर में गंभीर चोट बताई गई,आलोक कुमार छाता की आइस्क्रीम कम्पनीं  में कार्यरत था, सूचना के दौरान पहुँची स्थानीय पुलिस ने मृतक आलोक कुमार का पँचनामा भर शव को पोस्टमाडम भिजवाया।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: