फ़िरोज़ाबाद ।। नगर निगम मेयर नूतन राठौर निगम कार्यालय से निकल पास ही स्थित सुभाष मार्केट, जिला अस्पताल के सामने दवा मार्केट और उसके ऊपर वाली मार्केट का गम्भीरता से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी दुकानदारों से स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने शहर को सुंदर बनाने को सहयोग माँगा और कहा सभी दुकानदार अपनी दुकानो का कूड़ा इधर उधर न फेंकते हुए एक एक डस्टबिन अपनी दुकानो पर रखें और उसमें डालें। जब नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आये तो उसमें डाल दें। सड़कों पर भी कूड़ा न डालें। आप सब जब ऐसा करेंगे तो काफी स्वच्छ्ता आएगी और शहर सुंदर होगा। उन्होंने दुकानदारों की कई समस्याओं जैसे लघुशंकालय की टूट फुट, ऊपर के जीने आगे बंद होने और सड़क पर गड्ढे, स्वीपर द्वारा सफाई करने के बाद कूड़ा न उठाने की समस्याओं को भी सुना और उनका निदान कराने का आश्वासन दिया।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment