Translate

Sunday, December 24, 2017

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बस की छत पे रखी गोमांस बोरियों को 2 आरोपियों के साथ गिरफ्तार कराया

आगरा ।। थाना सदर क्षेत्र की घटना है। यहां पर ग्वालियर से आ रही रोडवेज बस पर बजरंग दल के कार्यकर्ता टूट पड़े। मामला किसी के समझ नहीं आया, लेकिन जब बस में रखी बोरियों को खोला गया, तो पुलिस के भी होश उड़ गए। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बताया कि इन बोरियों में गोमांस है, जिसे आगरा में लाया जा रहा था। बजरंग दल के अनूप वर्मा ने बताया कि ईदगाह डिपो की बस है। प्रतिदिन धौलपुर से इस बस में गोमांस आगरा लाए जाने की सूचना थी, लेकिन आरोपियों को पकड़ नहीं पा रहे थे।धौलपुर से सूचना देने वाला संपर्क सूत्र व्यक्ति इस बस में सवार हो गया। जैसे ही बस प्रतापपुरा चौराहे पर रुकी, तो बस को चारों तरफ से घेर लिया गया। बस की छत पर ये बोरियां रखी हुईं थीं। दो व्यक्ति इन बोरियों को लेकर आगरा आ रहे थे। सूचना पर थाना सदर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बताया कि गोमांस की तस्करी करने वालों से पुलिस की सांठ गांठ थी। ये आरोपी प्रतापपुरा चौराहे पर रोजाना गोमांस की बोरियां उतारते थे।चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों को पैसे दिए और यहां से आॅटो में ये बोरियां लादकर गायब हो जाते थे बताते चले बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इन आरोपियों को दबोचने की रणनीति बनाई। इनके पकड़ में आते ही पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस को जब दिखाया गया, कि किस तरह गोमांस की तस्करी की जा रही है, तो पुलिसकर्मी भी चौंक गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इन तस्करों को पकड़वाने के दौरान बजरंग दल के अनूप वर्मा, अनपुम पंडित, बंटी ठाकुर, देवानाथ तिवारी, अभिषेक शर्मा, भूपेन्द्र शर्मा, राकेश त्यागी मौजूद रहे।

सोनू सिंह तहसील संवाददाता एत्मादपुर आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: