Translate

Thursday, December 21, 2017

मंदिर दर्शन करने गए स्वर्णकार को दबंगों ने बेरहमी से पीटा

फ़िरोज़ाबाद। जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में मंदिर दर्शन करने गये एक स्वर्णकार को कुछ लोगों ने पकड़ कर मंदिर के समीप बेरहमी से पीटा। चीख पुकार पर मोहल्ले के लोगों ने उसे बचाया। घायलावस्था में पीड़ित परिवारीजनों के साथ थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे भगा दिया। बाद में पीड़ित का मेडिकल कराया। बताते चले गंगा मार्केट निवासी राकेश वर्मा (50) पुत्र मुन्नालाल शनिवार सायं घर से एटा रोड स्थिति चैमुखी महादेव मंदिर दर्शन के लिए पैदल जा रहे थे। रास्ते में उन्हें आठ-दस लड़कों ने रोक लिया और गाली गलौज करने लगे। जब राकेश ने गाली गलौज का विरोध किया तो उक्त युवक लात-घूसों से उन्हें मारपीट करने लगे। युवकों ने अधेड़ के मुंह और नाक में घूंसा मार दिया, जिससे खून बहने लगा। अधेड़ की चीख पुकार पर मोहल्ले के लोग एकत्रित होकर पहुंचे, तो मारपीट कर रहे युवक भाग खड़े हुये। स्थानीय लोगों ने स्वर्णकार को जमीन से उठाया और सांत्वना दी। सूचना पर स्वर्णकार के परिवारीजन मौके पर पहुंच गये और घायल को लेकर थाने पीड़ित ने बताया इससे पूर्व उक्त लोगों ने उसके भतीजे राजेश के साथ दुकान पर पहुंच कर मारपीट की और 50 ग्राम सोने के आभूषण लेकर भाग गये थे। इस संबंध में भी थाने में तहरीर दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: