Translate

Thursday, December 21, 2017

परिवार परामर्श केन्द में 37 मामलों को बुलाया गया जिसमें से 6 मामलों मे दोनों पक्ष उपस्थित हुए जिसमें से 5 मामलों में समझौता कराया गया

फ़िरोज़ाबाद । जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे पुलिस लाइन में स्थित परिवार परामर्श केन्द में 37 मामलों को बुलाया गया जिसमें से 6 मामलों मेें दोनों पक्ष उपस्थित हुए जिसमें से 5 मामलों में समझौता कराया गया बताते चले शाहिदा बेगम पत्नि लतीफ निवासी अंकित रामा हरि मस्जिद थाना रामगढ फिरोजाबाद , मनोरमा पत्नि राजीव निवासी अई थाना फतेहाबाद आगरा ,माधुरी पत्नि संतोष कुमार निवासी गनेशपुर थाना मटसैना जनपद फिरोजाबाद , सुमित्रा देवी पत्नि नरेरूा निवासी रंधीरपुर थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद और अनामिका पत्नि शिवम सिंह निवासी एमए कुरा पुरम बम्बा रेजीडेन्ट थाना कल्यानपुर जनपद कानपुर के मध्य विवादों को निस्तारित किया गया । परिवार परामर्श केन्द के सदस्य श्रीमती एकता सिंह प्रभारी उप निरीक्षक परिवार परामर्श केन्द्र, आरक्षी यशपाल सिह, सन्तोष कुमार गौतम, सदस्य श्री संजीव कुमार वर्मा, श्री मानिक चन्द्र सक्सैना, श्री राहुल जैन,  श्रीमती फूल कुमारी आदि मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: