एटा । जनपद के थाना जैथरा क्षेत्र के गांव ढर्रा से गायब , बाबा-नाती के मिले शव।पिता और बेटे की तलाश कराने के लिए पीड़ित नेत्रपाल ने पुलिस को अपना पढ़रा बेचकर दिये थे दो हजार रुपये।उसके बाबजूद भी पुलिस ने बाबा-नाती के अपहरण होने के बाद भी नही दर्ज की रिपोर्ट, घुमशुदगी दर्ज कर की थी ,पुलिस की लापरवाही के चलते हत्यारो ने बाबा-नाती के शवों को खेत में फेंककर और पुआल में दबा दिये थे । परिजन नेत्रपाल ने बताया कि उसने अपने पिता शंकरलाल और बेटा चमन प्रकाश की तलाश के लिए जैथरा पुलिस को पढ़रा बेचकर दो हजार रुपये दिए थे,रुपये लेने के बाबजूद भी पुलिस ने अपहत बाबा-नाती को ढूढ़ने का कोई प्रयास नहीं किया,तहरीर लेने के बाद भी पुलिस ने किसी भी प्रकार की परिजनों से जानकारी नही की और पुलिस वक़्त रहते कार्यवाही करती तो बच सकती थी बाबा-नाती की जान,शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को जमकर सुनाई खरीखोटी सुनाई, एसएसपी अखिलेश चौरसिया के पहुँचते फफक-फफक रो पड़ी महिलायें, एटा एसएसपी भी हुए भावुक हो गए वही एसएसपी को पकड़ कर फफक-फफक कर रोने लगी महिलाएं उन्होने रोते हुए बताया कि पुलिस की अगर वक़्त रहते कार्यवाही करती तो बच सकती थी बाबा-नाती की जान, एसएसपी ने लापरवाहों पुलिस कर्मियों पर जांच के कार्यवाही करने बात कही।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment