फ़िरोज़ाबाद। जनपद के थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहल्ला भीम नगर निवासी डॉ. के सी सागर अपने परिवार के साथ 30 साल से इस मकान में रह रहे है और कोर्ट में मामला विचाराधीन है ये मकान पहले डॉ के सी सागर के छोटे भाई नन्हेराम पूर्व नायब तहसीलदार फ़िरोज़ाबाद सदर व वर्तमान में तहसीलदार कासगंज में तैनात है का होने के कारण नन्हेराम ने किसी और को बेच दिया हैं जिसको बेचा गया हे वो अपना कब्ज़ा इस मक़ान पर चाहता है जब आज तहसीलदार नन्हेराम अपने साथ दस बारह गुण्डो व् औरतों, व फ़िरोज़ाबाद के तहसीलदार व पुलिस बल को साथ लेकर आये और जबरन मकान खाली व मारपीट करने लगे और सामान फैकने लगे और धमकी देने लगे की माकन 5 ,6 दिन के अन्दर खाली कर देना। जबकि पीड़िता तहसीलदार की भाभी का कहना है कि इस मकान का कोर्ट में केस चल रहा है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment