Translate

Thursday, December 21, 2017

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 127 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें 4 का मौके पर ही निस्तारण

विद्युत विभाग की लचर कार्यशैली पर डी0एम0 नाराज, जे0ई0 के विरूद्व कार्यवाही के दिये निर्देश।

फिरोजाबाद। बिजली खम्भा आठ माह से क्षतिग्रस्त होने पर टीम भेंजकर करायी जांच, अवैध रूप से गर्भ में पल रहें बच्चें का लिग पता करने की शिकायत पर फौरन भेंजी डाक्टरों की टीम।जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार की अध्यक्षता में तहसील शिकोहाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक ने आये सभी फरियादियो को एक-एक करके सुना और शिकायत के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दियें। उन्होने स्पष्ट कहा कि शासन की प्राथमिकताओं में से एक जनसमस्याओं का प्रभावी निराकरण, समयान्तर्गत गुणवत्ताजनक निस्तारण है, यह दायित्व सभी को भली-भॉति समझना चाहिये। उन्होेने कहा कि आज के तहसील दिवस में भू-राजस्व और पुलिस के बाद विद्युत विभाग की सर्वाधिक शिकायत आयी हैं। उन्होने कहा कि यह आत्ममंथन और आत्मचितंन का विषय है, कि क्यों हम ऐसी व्यावस्था नही दे पा रहें है कि लोगो को बार-बार समाधान दिवस की ओर देखना पड़ रहा है। उन्होने सभी विभागाध्यक्षों को जनता की शिकायतों का समय से निस्तारण करने के भी निर्देश दियें और कहा कि अगले वर्ष में इस वर्ष का कोई भी लम्बित प्रकरण लेकर नहीं जायेंगे, ऐसा सभी का प्रयास होना चाहिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 127 शिकायतें दर्ज करायी गयीं। जिनमें 4 का मौके पर ही निस्तारण करके शेष शिकायतें सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों कोे प्रभावी निस्तारण किये जाने हेतु अन्तरित कर दी गयी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान 50 दिव्यांगो का परीक्षण कर प्रमाण पत्र जारी किये गयें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुस्ताफाबाद रोड निवासी राजपाल सिंह ने शिकायत की,कि मुस्ताफाबाद रोड पर माता मन्दिर के पास एक विद्युत पोल है जों जमीन से अलग होकर विगत आठ माह से बिजली के तारो पर टिका हुआ है जिससे कोई भी दुर्घटना हो सकती है। उन्होने यह भी बताया उक्त के सम्बन्ध में पूर्व के बिजली विभाग के अधिकारियों को कई दफा सूचित करने पर भी कोई कार्यवाही नही हुयीं। इस पर जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस से ही अधिशासी अभियन्ता विद्युत के साथ जिला कृषि अधिकारी रविकान्त की टीम को मौके पर ही भेजकर जांच करायीं। जांच में शिकायत सही पायी गयी। इस पर जिलाधिकारी जिम्मेदारी का निर्धारण करते हुये वर्तमान जे0ई0 अनिल कुूमार के साथ अन्य सभी दोषियोें पर कार्यवाही करने के निर्देश दियेें। उन्होने विद्युत विभाग के अन्य मामलें की सुनवायीं करते हुये कहा कि यदि किसी कर्मचारी की लापरवाही के कारण यदि किसी व्यक्ति की जान जाती है तो सम्बन्धित कर्मचारी को कतई बख्शा नहीं जायेगा। उस पर एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने तत्काल सभी जर्जर तारों को बदलने के निर्देश के साथ अधिशाषी अभियन्ता को कडी फटकार लगायी और कहा कि किसी भी दशा में जीवन कें साथ खिलवाड नही होना चाहियें। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयें वृ़द्ध को अपने हाथों से कम्बल दिया और उसकी शिकायत सुनकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होने सेवानिवृत्त सैनिक अनार सिंह की शस्त्र लाइसेन्स से सम्बन्धित थाने में लम्बित पत्रावली का कल तक नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देेश के साथ यह निर्देश भी दिये कि थानें में जनता और विशेषकर सैन्यकर्मियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जायें। पत्रावली 2 माह से अधिक समय तक लम्बित होने की जांच कराकर जिम्मेदारी निर्धारण के भी निर्देश दियें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विद्युत, राशन कार्ड, जलापूर्ति, पुलिस, भू-माफिआ, अवैध कब्जा आदि से सम्बन्धित शिकायतें मुख्यतः प्राप्त हुयीं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान बाबूराम पुत्र सत्यराम निवासी हरगनपुर, सुन्दर सिंह पुत्र नवीन चन्द्र निवासी मुहब्बतपुर अहीर, दाजीराम पुत्र मुरली निवासी आसदेवमई, रामनरेश पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम शेखूपुर, मीरा देवी निवासी रूपसपुर तथा ऋषिकान्त बघेल निवासी जरारी ने अवैध कब्जे की शिकायते की जिन्हें जिलाधिकारी ने तहसीलदार को अन्तरित करते हुये मौके पर जाकर प्रभावी निस्तारण किये जाने केे निर्देश दियें। खैरगढ मेे अवैध रूप सें लिंग जांच होने कि शिकायत पर जिलाधिकारी ने सी0एम0ओ0 को तत्काल टीम भेंजकर जांच कराये जाने के निर्देश दियें। शिकायत पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को जर्जर भवनों को ठीक कराने के निर्देंश दिये। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के भी निर्देश दियें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार ने पुलिस से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों को सुनकर उन पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दियें। उन्होने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता के साथ ठीक प्रकार से व्यवहार करें और उनकी समस्या सुनकर उसे समयबद्ध निस्तारित करेें । किसी भी क्षेत्र में किसी की दबंगई या गुण्डागंर्दी बिल्कुल नहीं चलेंगी। उन्होने कहा कि ऐसें लोेंगो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी तथा शांति-व्यवस्था पूरी तरह से कायम रखी जायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 अशोक कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0एस0के0दीक्षित, उपजिलाधिकारी शिकोहाबाद काली शंकर वर्मा, तहसीलदार दीपक कुमार सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी उपस्क्थित रहें।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: