फिरोजाबाद।। जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र के गांधी नगर चौराहे के समीप चल रहे सट्टा बाजार का मामला है जहां पुलिस के संरक्षण में सट्टा कारोबार खूब फल फूल रहा है। शहर में जगह-जगह सटोरिये पुलिस के संरक्षण में अपनी दुकान सजाए बैठे हैं।गौरतलब है कि प्रदेश की योगी सरकार की ओर से जिले के जिम्मेदारों को गैरकानूनी कार्यों पर पूरी तरह अंकुश लगाने और संलिप्त अपराधियों पर कार्रवाई करने के शख्त निर्देश दे रखें हैं लेकिन पिछली सरकार के चहेते अभी भी पिछली सरकार की तरह कार्य कर रहे हैं। थाना पुलिस व्यक्तिगत लाभ व महीनादारी के लालच में क्षेत्र में अपराधियों को शरण देने का कार्य कर रही है।थाना उत्तर क्षेत्र में हर कदम पर सटोरिये जुआरियों के हौंसले बुलंद है और तो और जहाँ सटोरिये दिन के उजाले में थाने से चंद कदम दूरी पर ही सट्टे का कारोबार कर रहे है। सूत्रों की मानें तो थाना उत्तर क्षेत्र में प्रतिदिन लाखों का सट्टा लगया जाता है। जिसका एक हिस्सा थाना पुलिस को जाता है। जिसके चलते थाना पुलिस आंखें मूंदे हुए बैठी हैं वही दबाब पड़ने पर जिम्मेदार करते हैं खाना पूर्ति । शहर की हर गली में इन दिनों सट्टे का कारोबार फलफूल रहा है। हालांकि मीडिया में खबरों के बाद कभी-कभी खाना पूर्ति के लिए पुलिस द्वारा सटोरियों पर कार्यवाही भी की जाती है। लेकिन सही मायने में शहर में बड़े स्तर पर जो सट्टे का कारोबार चल रहा है। उन माफियाओं के गरेबान तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिससे जनता के लोगों में पुलिस की छवि कहीं ना कहीं धूमिल हो रही है। अब देखने वाली बात होगी सारा मामला सामने आने पर पुलिस कप्तान इस मामले पर क्या निर्णय लेते हैं और क्या कार्यवाही करते हैं।शहर के गांधी नगर चौराहे के समीप स्थित बियर की दुकान के नजदीक एक मकान में व मोहल्ला सत्य नगर टापा कला में खुलेआम काउंटर लगाकर सुबह से देर रात तक सट्टा बेखौफ लिया जाता है। लंबे समय से चले आ रहे इस काले कारोबार पर पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है। जिससे क्षेत्रीय लोगों में खासा आक्रोश है। फ़िरोज़ाबाद में क्षेत्रीय भारतीय जनता पार्टी के विधायक मनीष असीजा का कहना है कि अगर सट्टे का अवैध कारोबार संचालित हो रहा है तो इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही होगी। किसी भी कीमत पर कोई गैरकानूनी काम बर्दाश्त नही किया जाएगा।एसएसपी डॉ मनोज कुमार का कहना है कि थाना उत्तर क्षेत्र में अगर सट्टे का कारोबार चल रहा है। और इसमें अगर इलाका पुलिस की संलिप्तता नजर आएगी तो जांच कर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो भी सट्टामाफिया इस अवैध कारोबार में लिप्त हैं उन पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की जाएगी।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment