फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में बीते दिन अखिल भारतीय सोऽहम महामण्डल फ़िरोज़ाबाद के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा और विराट संत सम्मेलन के दौरान एक महानुभाव ने बिना साड़ी के कलश उठाने वाली महिलाओं से प्रसादी के रूप में दिए गए भोजन के पैकिट छीन लिए थे। यह मामला शोशल मीडिया पर खूब उछला था। इस मामले को लेकर स्वामी सत्यानंद महाराज जी से हुयी विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने बताया उनके संज्ञान में यह मामला आया था। जिसको लेकर कमेटी के लोगो से बात की थी, वही जिन महानुभाव ने यह गलती की थी उन्हें अपनी गलती का काफी पछतावा है। किसी भी गलती करने वाले सज्जन को अगर अपनी गलती का एहसास हो जाए तो उसे माफ़ कर देना चाहिए। जनता से भी उनका यही सन्देश है एक मौका देना चाहिए। बाकी आगे कहा यह आप सबका आयोजन है इसमें अपने परिजनों संग आकर धर्म लाभ उठायें। जनपद के लोगो से उनका कहना है श्रदा और भक्ति के इस आयोजन में अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकाल कर जरूर दें, यकीन मानिये आपको सर्वोपरि आत्मीय सुख मिलेगा।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment