फिरोजाबाद। जनपद में मिशन इंद्रधनुष के तहत बच्चों को सुरक्षा कवच देने के लिए प्रशासनिक महकमा भी जुटा है। जगह-जगह पर कैंप लगाए जा रहे हैं तो खुद अधिकारी इनका निरीक्षण कर रहे हैं। इसके बाद भी एएनएम अपने कार्य में लापरवाही कर रही हैं। पिछले दिनों निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिली चार एएनएम का प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण किया गया है।मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत विशेष टीकाकरण किया जा रहा है। ताकि बचपन में ही बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाव का सुरक्षा कवच मिल सके।गांव-गांव में कैंप लगाए जा रहे हैं। वैक्सीन भी कैंप स्थल पर ही पहुंचाई जा रही है, लेकिन चार जगह एएनएम के नहीं पहुंचने पर टीकाकरण नहीं हो सका। यह रिपोर्ट मिलने पर सीएमओ डॉ.एसके दीक्षित ने एएनएम सपना परिहार, संतोषी कुमारी, मीना देवी तथा प्रियंका का प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण कर दिया। सीएमओ ने कहा है सात दिसंबर से चल रहे इस विशेष अभियान के तहत बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। अभिभावक किसी भी तरह की भ्रांति में नहीं फंसें। मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण कराएं। ताकि बच्चे बीमारियों से दूर एवं स्वस्थ रहें।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment